Friday 10 May 2019

भारत की सबसे ऊंची मीनार : फ़तेह बुर्ज, मोहाली, पंजाब

क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ऊंची मीनार कहाँ है ?

फ़तेह बुर्ज, जो भारत की सबसे ऊंची मीनार है, पंजाब में मोहाली के पास स्थित ऐतिहासिक गाँव चप्पड़ चिड़ी में स्थित है। यह बुर्ज चंडीगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर,  मोहाली बस स्टैंड से 7 किलोमीटर और ऐतिहासिक शहर सरहिंद से 32 किलोमीटर दूर है।  

चप्पड़ चिड़ी गाँव मुग़लों और सिखों के ऐतिहासिक सरहिंद युद्ध का केंद्र था। इस युद्ध में 12 मई 1710 को बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के नेतृत्व में वीर सिक्खों ने मुग़लों को हराया था। यह बुर्ज इसी जीत (पंजाबी भाषा में फ़तेह) के स्मारक के तौर पर बनाया गया है।
इस बुर्ज का उद्घाटन, खालसा पंथ की स्थापना के 300 वर्ष पूरे होने पर 30 नवम्बर 2011 को, पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल द्वारा किया गया। कंक्रीट और लोहे से निर्मित यह मीनार पूरे 100 मीटर (328 फ़ीट) ऊंची है। यह इमारत इतनी मजबूत है कि 170 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा में भी इसे कोई नुक्सान नहीं होगा। मीनार की 3 मंजिले बनाई गयीं हैं जो कि 67 फ़ीट, 117 फ़ीट और 220 फ़ीट पर हैं। ये तीनों मंजिलें क्रमशः समाना, सढौरा और चप्पड़ चिड़ी की विजय के प्रतीक हैं। 

यह स्मारक 20 एकड़ के क्षेत्रफल में स्थित हैं। फ़तेह बुर्ज के अलावा यहाँ 6 वीर सिख सेनापतियों की प्रतिमाएं भी हैं, जिनके नाम निम्न हैं :

  • बाबा बंदा सिंह बहादुर जी 
  • भाई फ़तेह सिंह जी 
  • भाई राम सिंह जी 
  • भाई आली सिंह जी 
  • भाई माली सिंह जी 
  • भाई बाज सिंह जी 

इसके अलावा यहाँ एक छोटी सी झील, एक ओपन एयर थिएटर और एक बड़ा पार्क भी है। रिसेप्शन पर गाइड से स्मारक का इतिहास भी जाना जा सकता है। स्मारक में एक छोटा सा स्नैक पॉइंट भी है। 

कैसे पहुंचे:

यह स्मारक मोहाली शहर से लगा हुआ है। बस, ट्रेन व हवाई मार्ग से सीधा चंडीगढ़ पहुँच कर सीधा मोहाली पहुंचे। ऑटो या टैक्सी ले कर फ़तेह बुर्ज आएं। कृपया ऑटो या टैक्सी वाले को वहीँ रुकने के लिए कहें अन्यथा वापसी में परेशानी हो सकती है। 

अगर अपने वाहन से जा रहे हैं तो बाहर ही पार्किंग की बहुत जगह है। 

एंट्री बिलकुल फ्री है। स्मारक खुलने का समय सुबह 9 से शाम 5 तक है। सोमवार और सरकारी छुट्टी वाले दिन स्मारक बंद रहता है। आप अपने साथ कैमरा या बैग भी ले जा सकते हैं। पूरा स्मारक घूमने में लगभग 15 - 20 मिनट का समय लगता है।

इसलिए जब भी अवसर मिले तो यहां जरूर जाइये और भारत की एक इतिहासिक विजय के साक्षी बनिए। 

बुर्ज फ़तेह की हमारी यात्रा का यूट्यूब वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। 















10 comments:

  1. बड़ी ऐतिहासिक , वीरता से भरी और सुन्दर जगह के दर्शन करा दिए जी आपने ! पहले इस जगह से परिचित नहीं था मैं ! बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Your blog is very informative, meaningful and to the point. Being a traveller blogger i find you have a very good writing sense due to which you explain details about many destination perfectly, Your blog is like books of Lonely planet for various travel destination. If someone required destination information your blog is enough instead of searching anywhere. Keep it up your meaningful blog writing. I recently returned from an Amazing Indian Golden Triangle Package which was arranged by Ghum India Ghum, travel agent in Delhi, you can tie up with them if you want.
    travel agency in Delhi
    travel Agents in Delhi

    ReplyDelete
  3. Nice Blog!!! keep Posting!!!

    Trekking And Camping in Dharamshala Dhauladhars Range – Kangra Valley – Drop us a line and we will plan these treks for you! We will make it come true. No matter how strange or wild or tricky. Himalaya Cab Provide Best Taxi services in dharamshala & kangra. We offer pickup & dropoff Taxi services from Dharamshala airport to Mcleodganj. Dharamshala taxi services www.himalayacab.com

    ReplyDelete
  4. I have found that this site is very informative, interesting and very well written. keep up the nice high quality writing Start travel agency

    ReplyDelete