Sunday 20 January 2019

जयपुर की सैर: भाग 5...

इस सीरीज के सभी पोस्ट निम्न हैं। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

2. जयपुर की सैर: भाग 2...
3. जयपुर की सैर: भाग 3...
4. जयपुर की सैर: भाग 4... 
5. जयपुर की सैर: भाग 5... 

तीसरे दिन सुबह सुबह सब जल्दी उठे। आज हमारी दिल्ली वापसी थी। बैग वापस पैक कर लिया गया। सब लोग तैयार हुए और नीचे रेस्टोरेंट में जा कर नाश्ता कर आये। दिन भर के लिए रेंटल वाली टैक्सी भी बुला ली थी। होटल से चेकआउट किया और निकल पड़े। साड़ियों की शॉपिंग कल ही हो चुकी थी। आज बंधेज की सूट खरीदने थे। महेश गौर जी ने जौहरी बाजार जाने की सलाह दी थी। हम लोग जौहरी बाजार जाने से पहले कहीं और भी ट्राई करना चाह रहे थे।

टैक्सी में बैठ कर ड्राइवर को कपड़ों की किसी लोकल मार्किट के बारे में पूछा। वो बोले कि मानसरोवर में कुछ टेक्सटाइल फैक्ट्रियां हैं जिनका एक छोटा सा रिटेल आउटलेट भी होता है। चाहिए तो वहीँ देख सकते हो। मानसरोवर पास ही था। इसलिए उनको वहीँ चलने के लिए बोला। ड्राइवर जी हमें एक टेक्सटाइल फैक्ट्री पर ले गए। ये फैक्ट्री हमारे होटल से कुछ 4 किलोमीटर दूर थी। हम लोग फैक्ट्री के रिटेल आउटलेट में पहुंचे। ये कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि बहुत बड़ा शोरूम ही था। कपड़ों की ढेर सारी वैरायटी थी। हमने कुछ कपडे देखे और कीमत पूछी। उन्होंने जो दाम हमें बताया वो जौहरी बाज़ार या बापू बाजार से भी बहुत ज्यादा था। जब मोलभाव करने लगे तो उन्होंने एक दाम कह कर मना कर दिया। इसलिए हम लोग वहाँ से निकल आये।

Thursday 17 January 2019

Hotel Review: Hotel Radisson, Kathmandu


Nepal is a best value destination for tourists. The mighty mountains of Himalayas, beautiful landscapes, underrated wildlife & world famous trekking routes are attracting the travellers from across the globe. These are well complemented by friendly & welcoming nature of local people.

The historic city of Kathmandu, the capital city of Nepal, has various tourist attractions. Darbar Square, Pashupatinath temple,  Swayambhunath Temple & Thamel are few of these.

There are various hotels available in Kathmandu, suiting the different budget requirements. The tariff of these hotels start from as low as $20 & can go upto $200.

Hotel Radisson is one of most luxurious 5 star hotels of Kathmandu. It is located on Lazimpet Road. It is approx 40 minutes drive from Kathmandu Airport. The hotel provides a complimentary pick & drop facility for guests. This hotel is also managing the airport lounge at Kathmandu International airport.

Tuesday 15 January 2019

जयपुर की सैर: भाग 4...

इस सीरीज के सभी पोस्ट निम्न हैं। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

2.  जयपुर की सैर: भाग 2...
3.  जयपुर की सैर: भाग 3...
4 . जयपुर की सैर: भाग 4... 

हवामहल देख कर वापस बाहर आये। दोपहर के साढ़े तीन बज रहे थे। जयपुर में सर्दी का नामोनिशान नहीं था। बैग भर गरम कपडे बेकार ही लाद कर लाये। 

अब हमें थोड़ी खरीदारी करनी थी - बंधेज के सूट और राजस्थानी साड़ियाँ लेनी थीं। पर हम बापू बाजार या जौहरी बाजार नहीं जाना चाहते थे। वहां बहुत जबरदस्त मोलभाव होता है और ख़ास तौर पर अगर कोई पर्यटक हो तो कहना ही क्या । हमलोग ऐसी जगह से खरीदारी करना चाहते थे जहाँ स्थानीय लोग शॉपिंग के लिए जाते हों। इसलिए मैनें अपने स्थानीय मित्र महेश गौर जी को फ़ोन लगाया और इस बारे में उनसे सलाह मांगी। वो बोले कि पहले वो अपने घर से सलाह ले लें। फिर हमें बताएँगे। बात भी सही थी!!

Friday 4 January 2019

जयपुर की सैर: भाग 3...


इस सीरीज के सभी पोस्ट निम्न हैं। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

2.  जयपुर की सैर: भाग 2...
3.  जयपुर की सैर: भाग 3...
4. जयपुर की सैर: भाग 4... 

अगले दिन सुबह 6 बजे ही मेरी आँख खुल गयी। मैं चाय ले कर खिड़की के पास बैठ गया और सड़क पर दौड़ती गाड़ियों को देखता रहा। जयपुर एयरपोर्ट बिलकुल पास था। सुबह सुबह विमानों की आवाजाही शुरू हो गयी थी। हवाई जहाज टेक ऑफ कर बाएं या दांये मुड़ जाते। चाय ख़त्म हुई तो मैं भी तैयार होने लगा। आज मुझे एक कांफ्रेंस के लिए निकलना था जहाँ मुझे दोपहर तक काम था । तब तक बाक़ी तीनों लोग होटल में ही रुकने वाले थे।