क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ऊंची मीनार कहाँ है ?
फ़तेह बुर्ज, जो भारत की सबसे ऊंची मीनार है, पंजाब में मोहाली के पास स्थित ऐतिहासिक गाँव चप्पड़ चिड़ी में स्थित है। यह बुर्ज चंडीगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर, मोहाली बस स्टैंड से 7 किलोमीटर और ऐतिहासिक शहर सरहिंद से 32 किलोमीटर दूर है।
चप्पड़ चिड़ी गाँव मुग़लों और सिखों के ऐतिहासिक सरहिंद युद्ध का केंद्र था। इस युद्ध में 12 मई 1710 को बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के नेतृत्व में वीर सिक्खों ने मुग़लों को हराया था। यह बुर्ज इसी जीत (पंजाबी भाषा में फ़तेह) के स्मारक के तौर पर बनाया गया है।